भाजपा नेता की हत्या के मामले में जजपा नेता का भाई गिरफ्तार
गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता सुखबीर सिंह उर्फ सुखी की हत्या के मामले में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता रोहताश खटाना के भाई व प्रॉपर्टी डीलर जोगिंदर खटाना को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि एक सितंबर को सदर बाजार के निकट गुरुद्वारा रोड पर स्थित रेमंड के शोरूम में बदमाशों ने सुखबीर खटाना (46) की हत्या कर दी थी। विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मुख्य आरोपी चमन की स्वीकारोक्ति के आधार पर बुधवार रात षड़यंत्र के आरोप में जोगिंदर (50) को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने कहा कि आरोपी जोगिंदर ने यह षड़यंत्र रचा था और आरोपी चमन को 25 लाख रुपये में सुखबीर की हत्या की जिम्मेदारी दी थी। आरोपी जोगिंदर को गुरुवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया और एसटीएफ ने उसे एक दिन की हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी चमन का सुखबीर के साथ विवाद था। आरोपी चमन की बहन ने वर्षों पहले उसकी मर्जी के खिलाफ सुखबीर से शादी कर ली थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस समय आरोपी चमन किशोर था जब उसकी बहन ने सुखबीर से शादी की थी और उसके गांव के लोग इस बात को लेकर उसे ताना मारते थे। गुरुग्राम एसटीएफ के महानिरीक्षक बी सतीश बालन ने कहा, “आरोपी चमन ने गैंगस्टर पापला गुर्जर की मदद से सुखबीर खटाना को 1 सितंबर को रेमंड के एक शोरूम में गोली मार दी। हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों की संलिप्तता का खुलासा हो सकता है।”







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment