प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन से वंदेभारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रवाना किया
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात में गांधीनगर रेलवे स्टेशन से नई और आधुनिक वंदेभारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रवाना किया।स्वदेश में निर्मित सेमी-हाईस्पीड वाली यह रेलगाड़ी गांधीनगर से मुम्बई सैन्ट्रल तक चलेगी। श्री मोदी ने अहमदाबाद के थालतेज में आयोजित समारोह में अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन कियाश्री मोदी ने गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक रेल की सवारी की। इसके बाद उन्होंने कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केन्द्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल में सफर किया।अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण में 21 किलोमीटर पूर्व-पश्चिम गलियारा और 19 किलोमीटर उत्तर-दक्षिण गलियारा शामिल है, जिसके निर्माण पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है।
पूर्व-पश्चिम मेट्रो दो दिन बाद जनता के लिए उपलब्ध होगी और उत्तर-दक्षिणी मार्ग पर छह अक्तूबर से लोग मेट्रो की सवारी कर सकेंगे।प्रधानमंत्री शाम को अम्बाजी में सात हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे अम्बा जी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री अम्बाजी से मुख्यमंत्री गौवंश पोषण योजना का भी शुभारंभ करेंगे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment