प्रधान चुने जाने के एक दिन बाद बबली देवी जहरीली शराब मामले में गिरफ्तार
प्रधान चुने जाने के एक दिन बाद बबली देवी जहरीली शराब मामले में गिरफ्तार
हरिद्वार। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के शिवनगर ग्राम प्रधान पद पर विजय घोषित किए जाने के एक दिन बाद बबली देवी को जहरीली शराब मामले में पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को कथित रूप से जहरीली शराब पिलाने के मामले में आरोपी बबली देवी फरार चल रही थीं । जहरीली शराब कांड में 11 व्यक्तियों की जान चली गयी थी । पथरी के थाना प्रभारी पवन डिमरी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी बबली देवी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी बबली देवी के पति विजेंद्र और देवर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बबली देवी पथरी थाना क्षेत्र के शिवनगर ग्राम प्रधान पद पर एक वोट से विजयी घोषित की गयीं हैं। पंचायत चुनाव के दौरान पथरी थाना क्षेत्र में 10 सितंबर को जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गयी थी और इसका आरोप प्रधान पद का चुनाव लड़ रही बबली देवी और उनके पति पर लगा था । पुलिस ने उनके घर से जहरीली शराब और शराब बनाने का सामान भी बरामद किया था जबकि आरोपी बबली देवी फरार हो गयी थीं ।

.jpeg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment