प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अम्बाजी में सात हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिलाओं का सम्मान हमारी संस्कृति में है और सभी सरकारी योजनाओं के केंद्र में महिला शक्ति है।प्रधानमंत्री शुक्रवार को शाम अंबाजी में 6 हजार 900 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अंबाजी में शुरू की गई परियोजनाओं का क्षेत्र पर व्यापक प्रभाव होगा। तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रेल लाइन से पर्यटक गतिविधियों और क्षेत्र के संगमरमर उद्योगों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 20 वर्ष के ईमानदार प्रयासों से बनासकांठा में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सुजलाम-सुफलाम योजना और बूंद-बूंद ड्रिप सिंचाई तथा नर्मदा नदी के पानी ने स्थिति में परिवर्तनकारी भूमिका निभाई है। उन्होंने लोगों से आने वाले 25 वर्ष में विकसित भारत के स्वपन को साकार करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने बहुप्रतिक्षित तरंगा हिल-आबू रोड रेल लाइन की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने 60 हजार से अधिक घरों के लिए विभिन्न आवास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने न्यू अंबाजी बाईपास रोड की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने आज सीएम गौ वंश पोषण योजना का भी शुभारंभ किया और 85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मीठा-थराड-दीसा-लखनी मार्ग का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल उपस्थित थे।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने अंबाजी में रोड शो किया। श्री मोदी का अभिनंदन और स्वागत करने के लिए मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment