शराब के नशे में बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या !
सुलतानपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के तीर गांव में एक भाई ने नशे की हालत में कथित तौर पर अपने बड़े भाई को पटरे से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। धनपतगंज के थानाध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार की शाम नशे की हालत में आरोपी चंद्र विजय उर्फ बीक्षि सिंह ने अपने सगे बड़े भाई रणविजय सिंह (40) की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि हत्या करने वाला आरोपी भाई मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment