पिछले सप्ताह लापता हुए व्यक्ति का शव दोस्त के घर दफन मिला
कोट्टयम (केरल)। केरल के कोट्टयम जिले में पिछले सप्ताह लापता हुए 42-वर्षीय एक व्यक्ति का शव शनिवार को यहां अपने दोस्त के घर में दफन पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आलप्पुझा जिले का निवासी बिंदुमोन 26 सितंबर से लापता था और उसकी मोटरसाइकिल यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर एक नाले के पास मिली थी। पुलिस ने कहा, ''हालांकि, शव की पहचान की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही की जा सकती है।''
उन्होंने बताया कि शव यहां चंगानास्सेरी में एसी कॉलोनी में एक घर में दफन पाया गया। बिंदुमोन के रिश्तेदारों ने 28 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा, ''बिंदुमोन के कॉल रिकॉर्ड की जांच करने पर उसका लोकेशन उसके दोस्त के घर का मिला। हालांकि, दोस्त शुक्रवार से लापता है।'' पुलिस को शुक्रवार को दोस्त के घर की जांच करने पर एक जगह मिली, जो हाल ही में कंक्रीट से भरी गई थी। पुलिस ने शनिवार सुबह उस स्थान की खुदाई कर शव को बाहर निकाला। मामले के संबंध में आगे की जांच जारी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment