केन्द्र ने कहा - घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश में अनाज का पर्याप्त भण्डार
नई दिल्ली। केन्द्र ने बल देकर कहा है कि घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश में अनाज का पर्याप्त भण्डार है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बताया है कि वह गेंहू और चावल सहित आवश्यक वस्तुओं के मूल्य परिदृश्य पर नियमित रूप से नजर रख रहा है और जहां भी आवश्यकता होती है, सुधारात्मक उपाय किये जाते हैं। एक बयान में मंत्रालय ने बताया कि गेंहू और चावल के खुदरा और थोक मूल्यों में कमी आई है तथा गेंहू के आटे की कीमत पिछले सप्ताह के दौरान स्थिर रही।
केन्द्र ने किसी भी तरह की मूल्य वृद्धि से बचने के लिए सक्रिय कदम उठाये हैं और गेंहू तथा चावल के मामले में निर्यात संबंधी विनियम लागू किये गये हैं। कीमतों पर काबू पाने और समाज के कमजोर वर्गों को किसी भी कठिनाई से बचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दी है। इससे आगामी त्यौहारों के मौसम के दौरान देश में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment