युवा प्रधानमंत्री योजना का दूसरा चरण शुरू
नई दिल्ली युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना का दूसरा चरण 2 अक्टूबर से शुरू किया गया। देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। पहले चरण में 22 भारतीय भाषाओँ और अंग्रेजी के युवा लेखकों ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया था। इसे देखते हुए योजना के दूसरे चरण की शुरूआत की गई है।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ये योजना भारत के लोकतंत्र को समझने और इसको प्रोत्साहित करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इसमें ऐसे लेखक तैयार किए जाएंगे जो अपने लेखन से भारत की समृद्ध विरासत, संस्कृति और ज्ञान प्रणाली को बढ़ावा देंगे। मंत्रालय ने बताया कि www.mygov.in पोर्टल पर अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से 75 लेखकों का चयन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता आज से शुरू होकर 30 नवम्बर तक चलेगी। विजेताओं की घोषणा अगले वर्ष 28 फरवरी को की जाएगी। अगले वर्ष एक मार्च से 31 अगस्त तक प्रसिद्ध लेखक और सलाहकार युवा लेखकों को प्रशिक्षण देंगे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment