गांधी जयंती पर खादी और हथकरघा उत्पादन पर 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा
नई दिल्ली। गुजरात सरकार ने गांधी जयंती पर खादी और हथकरघा उत्पादन पर 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार ने सभी खादी और हथकरघा उत्पादों पर दस प्रतिशत छूट बढ़ाने का फैसला किया है जिससे लोग अधिक से अधिक खादी से बने उत्पादों को खरीदें।
र विवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके गृह राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल रविवार को महात्मा गांधी के जन्म स्थान पोरबंदर में कीर्ति मंदिर में प्रार्थना सभा में शामिल हुए। साबरमती आश्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया। श्री खान ने सबका भारत-महात्मा गांधी की नजरों से विषय पर प्रार्थना सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राज्य में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और पौधा रोपण अभियान का आयोजन किया गया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment