केंद्र ने अगले पांच सौ दिनों में 25 हजार नए टेलीकॉम टावर लगाने के लिए 36 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी
नई दिल्ली। सरकार ने अगले पांच सौ दिनों में 25 हजार नये दूरसंचार टावर लगाने के लिए 36 हजार करोड रूपये मंजूर किये हैं। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौदयोगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में राज्यों के सूचना प्रौदयोगिकी मंत्रियों के डिजिटल इंडिया सम्मेलन के समापन समारोह में कहा कि टावर स्थल की सूची राज्यों के परामर्श से तैयार कर ली गई है और इसकी आगे भी समीक्षा की जा सकती है। श्री वैष्णव ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए देश के प्रत्येक कोने तक इसकी पहुंच महत्वपूर्ण है।
श्री वैष्णव ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को पीएम गतिशक्ति योजना से तेजी से जुडने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दो हजार करोड रूपये के पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता मंजूर की गई है। श्री वैष्णव ने राज्यों को अपने यहां कारोबार बढाने के लिए अनुकूल नीतियां बनाने को प्रोत्साहित किया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment