त्योहारी मौसम के दौरान चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां
नई दिल्ली। रेलवे इस वर्ष छठ पूजा तक के त्योहारी मौसम के दौरान कुल दो हजार 279 ट्रिप की दो जोड़े में 179 विशेष रेलगाड़ियां चलाएगी। रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अधिक भीड़ के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। विशेष रेलगाड़ियों की देशभर में दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुज्जफरपुर, दिल्ली-सहरसा जैसे रेलमार्गों पर स्थित प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने के लिए योजना बनाई गई है। रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार भीड़ पर काबू पाने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे पुलिस बल के अतिरिक्त कर्मी तैनात किए गए हैं।
Leave A Comment