सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
मुंबई. महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक कार के राज्य परिवहन की बस से टकराने के बाद दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हैबतपुर गांव में उदगीर-नालेगांव मार्ग पर हुआ। कार में दो महिलाओं समेत छह लोग सवार थे। वे तुलजापुर में एक मंदिर में दर्शन करके नांदेड़ लौट रहे थे, जब रास्ते में उनकी कार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि उनकी कार पलट गई। उदगीर से चाकुर जा रही बस के आठ यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं। घायलों को उदगीर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल कार सवार एक अन्य यात्री का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम जांच कर रहे हैं और मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उदगीर के आलोक खेडकर और नागेश गुंडेवर, रवंकोला के अमोल देवकत्ते, मुखेड की कोमल कोडारे और यवतमाल की यशोमती देशमुख के रूप में की गयी है।
Leave A Comment