हॉस्पिटल में भीषण आग, डॉक्टर, उनकी बेटी और बेटे की मौत, 3 मरीज गंभीर
आगरा। आगरा के शाहगंज इलाके में बुधवार तड़के आर. मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। हादसे में हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजन, उनकी बेटी और बेटे की मौत हो गई। तीनों के शव अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मियों ने निकाले। वहीं, ग्राउंड फ्लोर से 3 मरीज और उनके तीमारदारों को भी रेस्क्यू किया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अग्निकांड के बाद बचाए हुए मरीजों को नजदीक के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। धुआं से दम घुटने से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। डॉ. राजन के पिता डालचंद इस हादसे में सुरक्षित बच गए। उन्होंने कहा,मैं फस्र्ट फ्लोर के बाहर वाले कमरे में सो रहा था। राजन और बच्चे पीछे के कमरों में सो रहे थे। बच्चों में 15 साल की बेटी शालू और 14 साल का बेटा ऋषि था। सुबह करीब 4 बजे मैं उठा था। बाहर आकर गेट खोला तो सामने आग लग चुकी थी। उन्होंने बताया, मैं बहुत तेज चिल्लाया। इसके बाद अंदर कमरे से राजन की आवाज सुनाई दी। उसने खुद को अंदर कमरे में बंद कर लिया। ताकि आग न फैले। बच्चों ने भी यहीं किया। शायद यही गलती हो गई। पहले धुआं कमरों में भरा, फिर आग फैल गई। फिर किसी को बचाया नहीं जा सका।
-
Leave A Comment