गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के साथ वार्ता से इंकार किया, कहा- विधानसभा चुनाव, मतदाता सूची में संशोधन के बाद होंगे
श्रीनगर। गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ बातचीत से इनकार किया है। बारामूला में एक रैली को सम्बोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया करेगी और पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। गृह मंत्री ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ हैं, न कि पाकिस्तान के। श्री शाह ने कहा कि जिन्होंने पिछले 70 वर्ष तक कश्मीर पर शासन किया वे सरकार को पाकिस्तान के साथ बातचीत की सलाह दे रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद पूरी पारदर्शिता के साथ विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक व्यवस्था जमीनी स्तर तक पहुंची है।
गृह मंत्री ने कल श्रीनगर में लगभग दो हजार करोड़ रुपये की 240 विकास परियोजनाओं को शिलान्यास किया। उन्होंने बारामूला में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। गृह मंत्री तीन दिन की कश्मीर दौरे पर थे।
Leave A Comment