कानून मंत्री ने कहा सरकार बड़े चुनावी बदलाव के लिए निर्वाचन आयोग से विचार-विमर्श कर रही है
नई दिल्ली। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार जन प्रतिनधित्व कानून में संशोधन के माध्यम से बड़े चुनावी बदलाव लाने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ विचार-विमर्श कर रही है। श्री रिजिजू ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा, बदलते समय और स्थितियों की मांग है कि कुछ चुनावी कानूनों में आमूल-चूल परिवर्तन किए जाएं, जिससे अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विचार-विमर्श के बाद नई परिस्थितियों और समय की मांग के अनुसार कदम उठाएगी।
Leave A Comment