कूलर की फैक्टरी में लगी आग, 650 कूलर जलकर राख
आगरा (उप्र),। आगरा के एत्मादपुर में बृहस्पतिवार को कूलर की एक फैक्टरी में आग लग गई और दो घंटे के बाद उसपर काबू पाया जा सका। एत्मादपऱ थाने के निरीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि प्रात: साढ़े सात बजे आग लगी जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी। उनके अनुसार दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। कुमार ने बताया कि आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। उनके अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फैक्ट्री संचालक सोनू का कहना है कि आग से करीब 650 कूलर जलकर राख हो गए। उनके अनुसार फैक्ट्री में प्लास्टिक के कूलर थे।
Leave A Comment