नाव पलटने से बाढ़ राहत बांट रहे पांच लोग नदी में डूबे, लेखपाल लापता, 4 को बचाया गया
श्रावस्ती (उप्र). श्रावस्ती जिले में भिन्गा तहसील के अशरफ नगर गांव में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रही नाव के बृहस्पतिवार को पलट जाने से पांच लोग डूब गये। उनमें चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक व्यक्ति अभी लापता है। प्रशासन ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बृहस्पतिवार शाम बताया कि अशरफनगर इलाके में हरिहरपुर रानी ब्लाक के लेखपाल चंद्र भूषण तिवारी तथा एक रोजगार सेवक सहित पांच लोग नाव पर सवार होकर बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्री बांट रहे थे। प्रकाश के अनुसार इस दौरान पानी के बहाव से उनकी नाव पलट गयी और पांचों सवार डूबने लगे। उनके मुताबिक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है किन्तु लेखपाल चंद्र भूषण तिवारी लापता बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि लेखपाल की तलाश में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Leave A Comment