ब्रेकिंग न्यूज़

 शादी का प्रस्ताव ठुकराने वाली युवती को जिंदा जलाये जाने के मामले में एक गिरफ्तार

दुमका .  झारखंड के दुमका में शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से गुस्साए एक व्यक्ति द्वारा जिंदा जलाई गई महिला की शुक्रवार को रांची के अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। महिला की मौत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है और पीड़ित के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुमका जिले में जरमुंडी के भालकी गांव की रहने वाली मारुति कुमारी को उसके परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर गए थे। उसे बाद में राज्य की राजधानी में स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती किया गया। महिला की मृत्यु की पुष्टि करते हुए दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने कहा कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम पीड़ित का अंत्य परीक्षण करेगी। लकड़ा ने कहा, ‘‘महिला की मौत से पहले उसका बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया था जो उसकी मृत्यु पूर्व गवाही होगी। अलग से एक प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।'' जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शिवेंद्र ठाकुर ने  बताया कि आरोपी पहले से विवाहित है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक स्थानीय व्यक्ति जो पीड़ित से विवाह करना चाहता था, वह शुक्रवार सुबह पीड़ित के घर में घुसा और उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।'' ठाकुर ने कहा, ‘‘पीड़ित को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया।'' एसडीपीओ ने कहा कि महिला और उसका परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था। पीड़ित और आरोपी एक दूसरे को 2019 से जानते थे। महिला के बयान के अनुसार, आरोपी ने उसे अंकिता कुमारी की तरह ही जान से मारने की धमकी दी थी। दुमका में 12वीं की छात्रा अंकिता कुमारी को इस साल अगस्त में जलाकर मार दिया गया था। मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘दुमका के जरमुंडी की मारुति बिटिया के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूं। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दिवंगत बिटिया के परिजन को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।'' भालकी गांव में डेरा डाले हुए राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा, ‘‘यह एक चौंकाने वाली घटना है... हमने अपनी बेटी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधी को जघन्य कृत्य के अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हम मामले की तेजी से जांच सुनिश्चित करेंगे।'' पीड़िता के नाना 65 वर्षीय किशन राउत ने कहा कि आरोपी ने रात करीब एक बजे दरवाजा खटखटाया और गेट खोलते ही महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। एक अन्य रिश्तेदार काजल देवी ने कहा कि आग लगने के बाद पीड़िता अपने नाना की ओर दौड़ी और उन्हें भी चोटें आईं और उनका इलाज हो रहा है। राज्य में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अगर अपराधियों में कानून का डर नहीं है तो ऐसी घटनाएं फिर से होंगी। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में अपराधियों का साहस बढ़ा है... अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें वरना इस तरह की घटनाएं बढ़ेंगी।'' झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दुमका की अंकिता की तरह, जरमुंडी की पीड़ित मारुति कुमारी भी जीवन की लड़ाई हार गई है। न जाने कितनी बेटियां इस राज्य में कानून-व्यवस्था ढहने की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकाएंगी।'' 23 अगस्त को दुमका में अंकिता कुमारी को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने के कारण आग लगा दी थी। कुछ दिन बाद अंकिता की मौत हो गई थी। कक्षा 12 की छात्रा अंकिता जब अपने कमरे में सो रही थी तभी  आरोपी ने कथित तौर पर पर उसके कमरे की खिड़की के बाहर से उस वक्त पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पिछले महीने, दुमका में 14 वर्षीय आदिवासी लड़की को एक पेड़ से लटका पाया गया था। उसकी मां ने दावा किया था कि उसका बलात्कार किया गया और फिर उसे मार दिया गया। दुमका में पिछली दो घटनाओं की वर्तमान में विभिन्न संस्थाएं जांच कर रही हैं, जिसमें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) शामिल हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english