5.08 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को 5.08 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी के कमरे की तलाशी के दौरान 500 रुपये के 40 नकली नोट जबकि 2,000 रुपये के 244 जाली नोट बरामद किए गए। मुंबई नाका पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, "आरोपी तमिलनाडु का रहने वाला इडली विक्रेता है। बरामद किए गए नकली भारतीय मुद्रा के नोटों को कहां बनाया गया और उन्हें बाजार में फैलाने के तौर-तरीकों की जांच चल रही है।
Leave A Comment