कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत
पौड़ी. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को एक कार के 30 मीटर गहरी खाई में गिर जाने की घटना में कार में सवार कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। आपदा नियंत्रण कक्ष ने यह जानकारी दी। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना परसुंदखल के पास हुई जब बुरासी गांव में एक शादी में शामिल होने के बाद कार सवार दिल्ली जा रहे थे। इसमें कहा गया है कि हादसे में वीर सिंह पंवार (64) और उनकी बहन बीरा देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पंवार की पत्नी सुनीता देवी घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment