प्रधानमंत्री मोदी ने देश में 'भ्रष्टाचार संस्कृति' को बदलने का काम किया : नड्डा
शिमला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि पहले भ्रष्टाचार का मुद्दा हथियारों के सौदे का पर्याय था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संस्कृति को बदल दिया है। नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में अपने गृह जिले बिलासपुर में एक इनडोर सभागार भवन का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत पहले हथियार खरीदता था और इस तरह के सौदों में कई घोटाले होते थे, लेकिन अब देश दुनिया को हथियार बेच रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बोफोर्स घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला और पनडुब्बी घोटाला जैसे घोटाले हथियारों के सौदे के पर्याय थे, लेकिन अब दुनिया को हथियारों का निर्यात छह गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह, बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को रिकॉर्ड पांच वर्षों में बनाया गया है, जबकि कोविड-19 महामारी के दौरान लगभग दो वर्षों तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में 'अष्टमी' (तीन अक्टूबर) को एम्स बिलासपुर की आधारशिला रखी और उन्होंने इस साल पांच अक्टूबर को दशहरा पर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एम्स की शुरुआती अनुमानित लागत 1,375 करोड़ रुपये थी और इसे 1,471 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। नड्डा ने केंद्र और हिमाचल प्रदेश में क्रमशः मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकारों की कई अन्य "उपलब्धियों" का उल्लेख करते हुए मतदाताओं से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में राज्य में भाजपा सरकार को एक बार फिर मौका देने का आग्रह किया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment