भाजपा नेता ने गोली मारकर आत्महत्या की.... !
मुंबई/बीड. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बीड शहर इकाई के अध्यक्ष भगीरथ बियाणी ने मंगलवार को अपने घर में एक लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बियाणी ने पेठ बीड पुलिस थाना क्षेत्र के मीरा नगर इलाके स्थित अपने घर में अपनी लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि बियाणी के परिजन को दोपहर को वह मृत मिले और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीड के पुलिस अधीक्षक नंद कुमार ठाकुर ने ‘एक न्यूज़ एजेंसी ' से कहा, ‘‘प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला लगता है और पुलिस इसके हर पहलू की जांच कर रही है।'' उन्होंने बताया कि बियाणी के कान के ऊपर गोली लगने का निशान है। मामले की जांच जारी है।
अधिकारी ने बताया कि करीब 50 वर्षीय भाजपा नेता कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।
उन्होंने बताया कि बियाणी सोमवार रात को अपने कमरे में गए थे, लेकिन वह मंगलवार सुबह बाहर नहीं निकले, जिसके बाद उनके परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment