उज्जैन में प्रधानमंत्री को भेंट की गई महाकाल लोक के नंदी द्वार की प्रतिकृति: अधिकारी
उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उज्जैन में मेगा कॉरिडोर के उद्घाटन के दिन 'महाकाल लोक' के नंदी द्वार की प्रतिकृति भेंट की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। गलियारे की लंबाई 900 मीटर से अधिक है और इसमें दो भव्य प्रवेश द्वार हैं - नंदी द्वार और पिनाकी द्वार। यह एक पंक्ति में बलुआ पत्थर के 108 अलंकृत स्तंभों से युक्त है, जिसके शीर्ष पर एक भव्य 'त्रिशूल' का डिजाइन और भगवान शिव की 'मुद्राएं' हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "प्रधानमंत्री को श्री महाकाल लोक के नंदी द्वार की प्रतिकृति भेंट की गई।"
उद्घाटन के अवसर पर यहां कार्तिक मेला मैदान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रतिकृति भेंट की गई, जहां मोदी का स्वागत 'मालवी' टोपी, रुद्राक्ष की माला और 'अंगवस्त्र' से किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच, मोदी ने मंगलवार को मेगा कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर नंदी द्वार के नीचे पवित्र लाल धागों से ढके एक बड़े 'शिवलिंग' का अनावरण किया था।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment