ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर हमले के मामले में कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में है: विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र पर हमले के मामले में कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में है। उम्मीद है कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मामला नस्लीय हिंसा से जुड़ा है या नहीं, इस पर अभी कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है, पहले अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी पीडित परिवार के साथ संपर्क में है। हमने ऑस्ट्रेलिया सरकार से परिवार को जल्द वीजा सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया है।




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


Leave A Comment