अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पांचवां सम्मेलन 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगा
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पांचवां सम्मेलन 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगा। सम्मेलन में एक सौ 9 देशों के प्रतिनिधि सौर ऊर्जा के संवर्धन से कम कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अपने अनुभवों को साझा करेंगे। गठबंधन के महानिदेशक डॉ. अजय माथुर ने आकाशवाणी को आगामी वैश्विक सम्मेलन की प्राथमिकताओं और मुख्य विषयों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में एक प्रमुख विषय उन देशों में सौर ऊर्जा के लिए निवेश जुटाना है जहां फिलहाल अभी नहीं हो रहा है। इसके अलावा, सौर परियोजनाओं में जोखिम से निपटने के लिए भुगतान गारंटी प्रणाली का सृजन करना भी एक विषय होगा।




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


Leave A Comment