गला रेतकर मां-बेटी की हत्या, घर में खून से लथपथ मिले शव
कन्नौज। कन्नौज में मां-बेटी की घर में घुसकर रात में गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों के शव खून से लथपथ घर के कमरे में मिले। घर में मां-बेटी ही मौजूद थे। बेटा और एक बेटी रिश्तेदारी में गए थे। घर से जब देर सुबह तक कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने छत से झांका। घर के सामने भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने दरवाजा खोलकर देखा तो मां-बेटी के खून से लथपथ शव पड़े मिले। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव की है। यहां भगवानश्री अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ रहती थी। बीती रात वह अपनी बेटी अनीता के साथ घर में थीं, जबकि उनका बेटा रामसेवक, बेटी रिंकी और कोमल फर्रूखाबाद जिले के कायमगंज में रिश्तेदार के यहां गईं थीं। भगवानश्री के पति सौदान सिंह की मौत हो चुकी है। घर में मौजूद मां-बेटी जब बुधवार सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो भौचक्के रहे गए। घर के अंदर कोठरी में 50 वर्षीय भगवानश्री और उनकी 21 वर्षीय बेटी अनिता के शव खून से लथपथ पड़े थे। गांव वालों ने तत्काल हत्याकांड की सूचना तालग्राम थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे और एसपी कुंवर अनुपम सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। हत्याकांड को लेकर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीमों को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment