ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत...15 यात्री घायल...!

बहराइच। बहराइच में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 5 यात्रियों समेत 6 की मौत हो गई। 15 यात्री घायल हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। मृतकों में ट्रक ड्राइवर भी है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आ गई और बस को टक्कर मार दी। बस जयपुर से लखनऊ, बहराइच होते हुए रुपईडिहा जा रही थी। वहीं, ट्रक लखनऊ की तरफ आ रहा था। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसा जरवल थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के करीब तड़के सुबह करीब 4 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की एक साइड का पूरा हिस्सा उड़ गया। सीटें एक दूसरे से चिपक गईं। ट्रक की स्पीड काफी तेज थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मृतकों में सभी पुरुष हैं। मरने वालों में दो की शिनाख्त हो गई है। जिनके नाम अजीत विश्वास जिला वद्र्धमान पश्चिम बंगाल, विपिन कुमार शुक्ला मरौचा डोकरी थाना बौंडी जिला बहराइच के निवासी थे।
ड्रिल से काटकर घायलों को निकाला
मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रिल मशीन से बस के कुछ हिस्सों को काटकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ है। उसे झपकी लग गई, जिसके कारण उसने साइड से बस को टक्कर मार दी। बस आगरा के ईदगाह डिपो की थी।  
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि ट्रक ने गलत दिशा से आकर रोडवेज बस में टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 15 यात्री घायल हो गए। 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी यात्रियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
-

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english