गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने डाला वोट
गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गांधीनगर में रायसन प्राइमरी स्कूल में वोट डाला। हीराबेन से पहले पीएम मोदी और उनके भाई मोसा मोदी ने भी वोट डाला। गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान जारी हैं। मतदाता सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होने के बाद पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। सुबह करीब 9 बजे के बाद पीएम मोदी खुद पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया है। पीएम मोदी के बाद उनकी मां हीराबेन ने मां गांधीनगर में व्हील चेयर पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी के भाई मोसा मोदी ने भी मतदान किया.।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ का 100 वर्ष की उम्र में जाकर वोट डालना उन लोगों के लिए संदेश जो है आलस में या किसी अन्य बहाने से वोट डालने से बचते है। हीरा बा हर चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती हैं फिर चाहे वो नगर निगम का चुनाव हो, लोकसभा का या फिर विधानसभा। जून में 100 वर्ष की हुईं हीराबा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के रायसन गांव में रहती हैं।
पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपनी मां से उनके घर पर मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था। प्रधानमंत्री ने भी सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सभी की हैं, लेकिन जो सच है, उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। गुजरात विधानसभा की 182 सीट में से 93 पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।










Leave A Comment