सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत
सहारनपुर . उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना इलाके में रविवार को एक बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दंपती और एक अन्य महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। देहात पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि ग्राम जन्धेडी निवासी राधेश (42) पत्नी सपना (38) और साली संगीता (35) तथा पांच एवं तीन वर्षीय अपने दो छोटे बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर सहारनपुर आ रहा था, तभी थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ चौकी के माहड़ी के पास एक बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। राय ने बताया कि इस घटना में बाइक सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। सूचना मिलते ही थाना कुतुबशेर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में राधेश, सपना और सपना की बहन संगीता की मौत हो गई, जबकि दोनों छोटे बच्चों को खरोंच तक नहीं आई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

.jpeg)








Leave A Comment