आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए एआईआईए ने अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ समझौता किया
पणजी। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने विभिन्न महाद्वीपों में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए क्यूबा के चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है और सहयोगी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए पांच और वर्षों के लिए रोजेनबर्ग यूरोपियन आयुर्वेद अकादमी (आरईएए), जर्मनी के साथ समझौते को आगे बढ़ाया है। इन समझौतों पर नौवीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो के दौरान हस्ताक्षर किए गए।
हवाना स्थित चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर भारत में क्यूबा के राजदूत अलेजांद्रो सीमांकास मारिन और एआईआईए के निदेशक डॉ तनुजा एम नेसारी के बीच हस्ताक्षर किए गए। आरईएए के साथ सहयोग का विस्तार अकादमी के निदेशक मार्क रोजेनबर्ग और डॉ नेसरी ने शुरू किया था।
डॉ. नेसारी ने कहा कि इन सहयोगों के साथ दिल्ली स्थित आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन एआईआईए के 15 अंतरराष्ट्रीय साझेदार और 35 राष्ट्रीय साझेदार हैं। डॉ नेसारी ने कहा, ‘‘ये साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब दुनिया भर में आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक कल्याण प्रणालियों को बड़े पैमाने पर स्वीकृति मिल रही है। मुख्य उद्देश्य उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान, साक्ष्य-आधारित अध्ययन और नैदानिक परीक्षण, विनिमय कार्यक्रम और रोगी देखभाल को बढ़ावा देना है।'' डॉ नेसरी ने कहा कि एआईआईए पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकी के बीच तालमेल लाकर भविष्य के आयुर्वेद को बढ़ावा देना चाहता है।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment