रिश्तेदार की चाकू घोंप कर हत्या...!
मुंबई. मुंबई के उपनगरीय इलाके मलवानी में मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने अपने एक रिश्तेदार की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार की रात मलवानी इलाके के राठोडी गांव में हुई।
पुलिस के अनुसार आरोपी और पीड़ित दोनों श्रमिक थे एवं आस-पास ही रहते थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोपी के बच्चों को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था और इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू से पीड़ित पर वार किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment