भ्रामक सूचना को रोकना अहम, कोविड पर केवल सत्यापित और प्रामाणिक सूचना ही साझा करें : मांडविया
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को भ्रामक सूचना को रोकने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 को लेकर केवल सत्यापित और प्रामाणिक सूचनाएं ही साझा की जाएं। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि वे जनता को बीमारी और उसकी रोकथाम तथा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दें। करीब 100 चिकित्सकों और देशभर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्यों से डिजिटल माध्यम से संवाद करते हुए मांडविया ने कहा कि सतर्क रहना और मास्क पहनने सहित कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन जहां जरूरी है, वहीं, भ्रामक सूचना के प्रसार को रोकना भी उतना ही अहम है। उन्होंने कहा कि बीमारी को लेकर केवल सत्यापित और प्रामाणिक सूचना ही साझा करें। उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को लेकर सूचना साझा कर रहा है। मैं सभी से इन्हें प्राप्त करने और केवल सत्यापित सूचना ही साझा करने की अपील करता हूं। साथ ही ऐसा अन्य को भी करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील करता हूं।'' स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक मंत्री ने चिकित्सकों से कोविड-19 से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी साझा करना जारी रखने की अपील की। मंत्री ने कहा, ‘‘ आप (डॉक्टर) देश की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे दूत रहे हैं। मैं आपके योगदान को महत्व देता हूं और स्वास्थ्य पेशेवरों की नि:स्वार्थ प्रतिबद्धता एवं सेवा को सलाम करता हूं। मैं आप सभी से जनता को बीमारी और उसके प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से अवगत कराकर भ्रामक सूचना के प्रसार को रोकने में हमारे सहयोगी और दूत बनने का आह्वान करता हूं।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment