रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर; 3 छात्रों की मौत
कुदालोर । तमिलनाडु के कुदालोर जिले के संबंकुप्पम रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ। एक स्कूल बस ट्रेन से टकरा गई, जिससे तीन छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बस ड्राइवर ने रेलवे सिग्नल को नजरअंदाज करते हुए रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेन ने बस को टक्कर मार दी. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के टुकड़े इधर-उधर बिखर गए हैं हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य छात्र घायल हो गए हैं. घायल छात्रों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
Leave A Comment