हिमाचल की महिला मुक्केबाज ने पूरी की 600 किमी की कांवड़ यात्रा
शिमला. हिमाचल प्रदेश की एक राज्यस्तरीय महिला मुक्केबाज ने 600 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पूरी कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने गौमुख से अपने गांव तक गंगाजल ले जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मंडी जिले के डेरडू गांव की 21 वर्षीय कृतिका ने सावन माह में लगातार दूसरे वर्ष यह कठिन यात्रा की।
पिछले साल उन्होंने हरिद्वार से हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर तक की यात्रा की थी। इस वर्ष उन्होंने उत्तराखंड में स्थित गौमुख से पैदल चलकर अपनी शक्ति और भक्ति का परीक्षण करने का संकल्प लिया। उन्होंने कांवड़ में भरकर लाए गए गंगाजल से अपने गांव के ओंकारेश्वर मंदिर में जलाभिषेक कर अपनी यात्रा का समापन किया। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि पूरा गांव इस क्षण को देखने के लिए एकत्र हुआ।
कृतिका ने कहा कि उनके पिता राजेंद्र कुमार और परिवार के अन्य पुरुष सदस्य वर्षों से कांवड़ यात्रा पर जाते रहे हैं जिनसे उन्हें प्रेरणा मिली। इस वर्ष की यात्रा में उनके पिता, चाचा और अन्य ग्रामीण भी साथ थे।
कृतिका सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में शारीरिक शिक्षा की छात्रा हैं और राज्यस्तरीय मुक्केबाज भी हैं।
Leave A Comment