स्वामी आत्मानंद विद्यालय बालोद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पंचायत सीईओ एवं अन्य अधिकारी हुए शामिल
-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ
बालोद । स्वामी आत्मनांद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालोद में आज 25 जनवरी को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बालोद जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्याम लाल नवरत्न उपस्थित थे। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री योगेश पारिक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार सोनी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भारती कुलदीप, एसडीएम श्री नूतन कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा देश के प्रत्येक नागरिकों एवं मतदाताओं के लिए मतदान को अधिकार ही नही अपितु कर्तव्य बताते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्याम लाल नवरत्न ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार के महत्व के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत देश के प्रत्येक नागरिकांे को शासन व्यवस्था के संचालन में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मताधिकार के रूप में महत्वपूर्ण अस्त्र प्रदान किया गया है। श्री नवरत्न ने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त एवं सुदृढ़ बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। श्री नवरत्न ने 18 वर्ष की आयु पूरी करने के उपरांत मतदान के लिए अधिकार प्राप्त करने वाले नए मतदाताओं को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर उन्होंने देश के प्रत्येक नागरिकों को 18 वर्ष की आयु पूरा करने के उपरांत मिलने वाले मताधिकार के अलावा अन्य अधिकारों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले देश के प्रत्येक नागरिकों को मतदान का अधिकार मिलने के साथ-साथ कर्तव्य भी जुड़ा हुआ है। इसलिए हम सभी मतदाताओं को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम का प्रतिवेदन वाचन करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के संबंध में प्रकाश डाला। श्री कौशिक ने जिले वासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं को आगामी सभी प्रकार के निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महती भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। श्री कौशिक ने निर्वाचन के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शासन-प्रशासन के लोगों के अलावा आम जनता की भागीदारी पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी के समवेत प्रयासों से ही निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो पाता है।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्याम लाल नवरत्न ने जिले के सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए तथा देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने हेतु सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्ष्क्षूण बनाए रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये मतदाताओं को बैच लगाकर तथा मतदाता जागरूकता के कार्य एवं निर्वाचन के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, बीएलओ आदि को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये मतदाताओं ने भी अपना विचार रखते हुए उन्हें मत देने का अधिकार प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। समारोह में तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा सहित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालोद के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




.jpg)



.jpg)




Leave A Comment