भारतीय सेना ने युद्धक्षेत्र अभियानों में ड्रोन को शामिल करने के लिए अभ्यास किया
रेंग (अरुणाचल प्रदेश). भारतीय सेना ने सामरिक युद्धक्षेत्र अभियानों में ड्रोन प्रौद्योगिकी को शामिल करने के लिए रविवार को एक उच्च तकनीक वाला सैन्य अभ्यास आयोजित किया। एक बयान में कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले के रेंग स्थित सैन्य स्टेशन पर आयोजित अभ्यास ‘ड्रोन प्रहार' का निरीक्षण स्पीयर कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस पेंढारकर ने किया। बयान के मुताबिक, युद्धक्षेत्र की परिचालन स्थितियों के तहत किए गए इस अभ्यास में खुफिया जानकारी, निगरानी और जासूसी के लिए ड्रोन के प्रभावी उपयोग के साथ-साथ सटीक लक्ष्यीकरण का प्रदर्शन किया गया। बयान में कहा गया है कि अभ्यास ‘ड्रोन प्रहार' भारतीय सेना की अपनी लड़ाकू क्षमताओं को उन्नत बनाने और उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए जारी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Leave A Comment