ईएसआई योजना : जून 2025 में 19.37 लाख नए कर्मचारी जुड़े
नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने जून 2025 के लिए अस्थायी पेरोल आंकड़े जारी किए हैं, जिनके मुताबिक इस महीने 19.37 लाख नए कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत शामिल किया गया। जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में 34,762 नए प्रतिष्ठान भी इस सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में आए, जिससे और अधिक कर्मचारियों को सुरक्षा कवच मिला। कुल नए पंजीकृत कर्मचारियों में से 9.58 लाख युवा कर्मचारी थे, जिनकी आयु 25 वर्ष तक की है। यह संख्या कुल पंजीकरण का लगभग आधा हिस्सा है, जो दिखाता है कि बड़ी संख्या में युवा इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
ईएसआई योजना में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी
आंकड़ों में यह भी सामने आया कि जून में 4.13 लाख महिलाओं और 87 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी इस योजना में पंजीकरण कराया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ईएसआईसी सभी वर्गों के कर्मचारियों को कवर करने के लिए प्रतिबद्ध है। मई 2025 में युवाओं के 9.46 लाख नए पंजीकरण हुए थे। जून में यह संख्या 12,000 से ज्यादा बढ़ी है, जो इस योजना की बढ़ती पहुंच को दर्शाती है। हालांकि ईएसआईसी ने स्पष्ट किया है कि ये आंकड़े अस्थायी हैं, क्योंकि डेटा अपडेट करने की प्रक्रिया लगातार जारी रहती है।
Leave A Comment