भारतीय राजनीति में कोई पल नीरस नहीं होता: किदवई
जयपुर. राजनीतिक विश्लेषक एवं स्तंभकार रशीद किदवई ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि "भारतीय राजनीति में कभी भी कोई नीरस पल नहीं होता।" उन्होंने यहां प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय राजनीतिक गलियारों से जुड़े अनेक किस्से श्रोताओं के साथ साझा किए। भारतीय राजनीति पर दशकों से लिख रहे किदवई ने देश के नेताओं के बारे में कई अनसुनी कहानियां साझा कीं और बताया कि बीते दशकों में राजनीतिक पत्रकारिता कैसे विकसित हुई है। किदवई ने एक विशेष प्रश्नोत्तरी खंड में हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि अब तक उनसे मिलने वाले "सबसे बातूनी नेता" शशि थरूर रहे हैं जबकि पी चिदंबरम ने उन्हें सबसे लंबे समय तक इंतजार कराया था। किदवई ने देश के प्रमुख नेताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि "राजनीति की असली कहानियां अक्सर उसके साये में छिपी होती हैं।" कार्यक्रम की शुरुआत आईटीसी राजपूताना के महाप्रबंधक दीपेंद्र राणा के स्वागत भाषण से हुई।
Leave A Comment