बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू, शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए हुए चुनाव के लिए आज शुक्रवार सुबह आठ बजे से राज्य में 38 जिलों के 46 केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई।मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। मतगणना में कुल 4,372 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइज़र, एक गणना सहायक और एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात रहेगा। विभिन्न दलों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक एजेंट भी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों (पोस्टल बेलेट) की गिनती शुरू की गई
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों (पोस्टल बेलेट) की गिनती शुरू की गई है। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों को
मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश जारी किए हैं। सुबह नौ बजे से रुझान आना शुरू होगा। शाम तक लगभग सभी विधानसभा का चुनाव परिणाम भी घोषित होने की उम्मीद है।उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसद मतदान हुआ, जो 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक प्रतिशत है। यह चुनाव न केवल शांतिपूर्ण रहा, बल्कि इसमें शून्य पुनर्मतदान के अनुरोध और विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के दौरान शून्य अपील दर्ज की गई, जो लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है।

.jpg)








Leave A Comment