प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई राष्ट्रपति अल नाह्यान को नक्काशीदार लकड़ी का झूला, पश्मीना शॉल भेंट की
नयी दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान को अपने गृह राज्य गुजरात से संबंधित एक नक्काशीदार लकड़ी का झूला और एक पश्मीना शॉल भेंट किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मोदी ने यहां लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर अल नाह्यान और उनकी माता शेख फातिमा बिन्त मुबारक अल कतबी का स्वागत किया। मोदी और अल नाह्यान प्रधानमंत्री आवास में गेंदे के फूलों से सजी दीवार के सामने रखे गए पारंपरिक और हाथ से नक्काशी किए गए लकड़ी के झूले पर बैठे। नक्काशीदार लकड़ी का झूला अधिकतर गुजराती परिवारों के घरों का एक अभिन्न अंग है।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘गुजराती संस्कृति में, झूला एकजुटता, संवाद और पीढ़ियों के बीच बंधन का प्रतीक है। यह उपहार यूएई द्वारा 2026 को ‘परिवार वर्ष' घोषित करने के साथ भी गहराई से मेल खाता है।'' मोदी ने अल नाह्यान को तेलंगाना में बने एक अलंकृत चांदी के डिब्बे में कश्मीर की पश्मीना शॉल भेंट की, जो भारत की समृद्ध हथकरघा और हस्तशिल्प परंपरा का प्रतीक है। मोदी ने अल नाह्यान की मां को भी चांदी के डिब्बे में एक पश्मीना शॉल भेंट की। अधिकारियों ने बताया, ‘‘अल नाह्यान की मां को चांदी के डिब्बे में कश्मीरी केसर भी भेंट किया गया। कश्मीर घाटी में उगाया जाने वाला केसर अपने गहरे लाल रंग और सुगंध के लिए प्रसिद्ध है।''


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment