अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या! वारदात के बाद घर में आकर सो गया आरोपी
कामडारा (गुमला)। झारखंड मेंकामडारा थाना क्षेत्र स्थित नरसिंहपुर अंबाटोली में अवैध संबंध के शक में पति ने कथित तौर पर पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार की देर शाम की है। आरोप है कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी घर में आकर सो गया। पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई तो आरोपी से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। गौरतलब है कि आरोपी एक हत्याकांड में जमानत पर चार महीने पहले जेल से घर आया था।
आरोपी के चार बच्चे हैं। मृतका की पहचान भूखली बरला (40) के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी बागो बरला (45) बुधवार की देर शाम शराब के नशे में धुत था और कहीं से पत्नी के साथ घर आ रहा था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच आरोपी बागो ने पत्नी की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध था। मना करने के बावजूद वह उस व्यक्ति से मिलती थी। इसलिए पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment