रेत खदान में काम कर रहे तीन मजदूरों की टीला धंसने से हुई मौत
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पैलानी थाने के पास चल रही रेत खदान में काम कर रहे बंटू, गजराज और रामशरण नाम के तीन मजदूरों की रेत के टीले में धंस कर मौत हो गई। गुस्साए परिजन ने करीब 2 घंटे तक शव रखकर रोड में जाम लगाए रखा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों ने शव को वहां से हटाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांदा जिले में करीब दो दर्जन खदाने चल रही हैं। शुक्रवार देर शाम को पैलानी थाना अंतर्गत चल रही खदान में टीला धंस जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि मजदूरों ने खदान संचालक से जेसीबी द्वारा टीले की लेबल कराने की मांग की थी। लेकिन खदान संचालक ने कुछ नहीं किया। जिसका खामियाजा मजदूरों को जान देकर भुगतना पड़ा।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment