गांव में प्रसाद खाने के बाद 150 लोग बीमार पड़े
बालासोर (ओडिशा)। ओडिशा के बालासोर में एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद खाने के बाद 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनमें से 111 लोगों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और क्लीनिकों में ले जाया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के बस्ता प्रखंड के गुइलाजुड़ी गांव में शुक्रवार शाम एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद खाने के बाद श्रद्धालुओं ने जी मिचलाने और दस्त की शिकायत की। अधिकारी ने कहा कि उनमें से अधिकतर लोग प्राथमिक इलाज के बाद ठीक हो गए। बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल के एक चिकित्सा दल ने दिन में प्रभावित इलाके में जाकर मरीजों की देखभाल की।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment