मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
आगरा (उप्र)। आगरा में बाह थाना क्षेत्र के तहत चमरौहा गांव में लेनदेन को लेकर एक मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या हो गई है। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य फरार हैं।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात हुई थी। पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पूर्वी, के वेंकेट अशोक ने बताया कि शुक्रवार रात गांव चमरौहा में एक मजदूर के साथ चार लोगों के मारपीट करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए बाह के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी उपचार के दौरान देर रात मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मजदूर के परिजनों ने घटना के सिलसिले में थाने में आरोपियों के खिलाफ एक तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को शुक्रवार रात ही पकड़ लिया था, जबकि दो अन्य फरार हैं। उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है।

.jpg)




.jpg)


.jpg)
Leave A Comment