ब्रेकिंग न्यूज़

सनकी प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी मां को चाकू से मार डाला


बचाव के लिए दौड़ी महिला को भी किया घायल
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां थाना बाह क्षेत्र में एक सनकी प्रेमी ने मां और उसकी 19 साल की बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। चीख पुकार सुनकर बचाव के लिए दौड़ी युवती की भाभी पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल भाभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि बाह थाना क्षेत्र के जरार कस्बा निवासी शारदा देवी (50 साल) रविवार रात को अपनी बेटी कामिनी (19 साल) के साथ घर में सोई हुई थीं। उनका छोटा बेटा मनीष अपने चाचा गणेश के यहां पड़ोस में सोया हुआ था। आरोप है कि देर रात गांव का रहने वाला आरोपी गोविंद चाकू लेकर घर में किसी तरह प्रवेश कर गया। सबसे पहले आरोपी ने घर में सो रही शारदा देवी पर हमला किया। इसके बाद कामिनी पर चाकू से चेहरे एवं गर्दन पर लगातार कई बार वार किए।
घर में चीख-पुकार की आवाज सुनकर शारदा देवी के बड़े पुत्र राहुल की पत्नी विमलेश (32 साल) की नींद खुल गई। वह बचाव के लिए दौड़ी तो देखा कि सास और ननद मृत अवस्था में पड़ी थी। आरोपी युवक ने विमलेश पर भी चाकुओं से हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी दौड़े। यह देख आरोपी मौके से फरार हो गया। तत्काल ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विमलेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
आईजी आगरा जोन ए. सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी पूर्वी अशोक के वेंकट, फतेहाबाद, बाह, पिनाहट सर्किल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने दोनों मृतक मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद वारदात के कारणों का पता चलेगा
आईजी आगरा जोन ए. सतीश गणेश का कहना है कि दो महिलाओं की हत्या एवं एक महिला की घायल होने की पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर स्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना में धारदार हथियार का उपयोग किया गया है। आरोपी की ठोस जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। घटना में लूट, चोरी, प्रॉपर्टी, अन्य प्रॉपर्टी का कोई मामला नहीं आया है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल पुलिस की टीमों को गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए गए हैं। मामले की छानबीन जारी है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english