ब्रेकिंग न्यूज़

गिरने से हो जाता है फ्रैक्चर, अब तक हुए 19 ऑपरेशन, 6 महीने बेड रेस्ट और 6 महीने करती हैं पेंटिंग


भोपाल। भोपाल की पूजा प्रजापति। उम्र- 24 वर्ष। राघौगढ़ (गुना) की रहने वाली हैं। बीमारी- ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा (इसमें हड्डियां इतनी कमजोर हो जाती हैं कि अपने आप टूटती रहती हैं)। पेशा पेंटिंग करना। 4 साल पहले आर्टिस्ट बनने का सपना लेकर भोपाल आईं, लेकिन इनकी बीमारी का नाम जितना बड़ा है, पूजा को इससे होने वाला असहनीय दर्द उससे भी बड़ा है।
19 ऑपरेशन हो चुके हैं। साल के 6 महीने बिस्तर पर गुजारने पड़ते हैं। बाकी के छह महीने वो पेंटिंग करती हैं। दीवारों पर, फुटपाथ पर, घरों पर। इससे होने वाली कमाई को वो अगले ऑपरेशन में लगा देती हैं। थोड़ा बहुत पैसा घर के भरण-पोषण में खर्च कर देती हैं।
पूजा ने बताया, जब वह तीन दिन की थीं, तब माता-पिता को इस बीमारी के बारे में पता चला। तीन साल की उम्र में पहला ऑपरेशन हुआ। अगर चलते वक्त गलती से गिर जाती हूं, तो फ्रैक्चर हो जाता है। इसलिए हर कदम संभल-संभलकर रखना पड़ता है। यहां तक कि करवट बदलते वक्त भी फ्रैक्चर हो जाता है। पिता राजकुमार प्रजापति मूर्तिकार हैं। निजी कंपनी में काम करते हैं। पूजा के इलाज में जमा पूंजी, मकान, जेवर सब बिक गया है। वर्तमान में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया, पूजा का शरीर पूरी तरह विकसित नहीं हुआ। जब वह छोटी थी, तभी पैर मुडऩे लगे थे। डॉक्टरों ने बताया कि उसे ऑस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा (अस्थि जनन अपूर्णता) नामक बीमारी है।
हमने बेटी को दर्द में बिलखते देखा है। पूजा ने इसी दर्द में 24 साल गुजार दिए। उसे पेंटिंग का शौक है, लेकिन कुछ महीने ही वह पेंटिंग कर पाती है। कई जिला और राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है। पूजा का कहना है, मेरा एक ऑपरेशन होना है, जिसमें पौने दो लाख रुपए खर्च आएगा। मेरा सपना बड़ा आर्टिस्ट बनने का है। फिलहाल मुझे इलाज के पैसे इक_े करने हैं।
हिम्मत देखिए कि ऐसी हालत में भी पूजा घर की जिम्मेदारी भी उठाना चाहती है। हौसला देखकर कॉन्ट्रैक्टर महेश भार्गव ने उसे पेंटिंग इंटरमीडिएट आर्ट वर्क की पढ़ाई करने भोपाल भेजा। यहां वह कुछ दिन हॉस्टल में रही। इसके बाद न्यू सुभाष नगर में किराए के कमरे में रहकर पेंटिंग की कोचिंग चलाने लगी, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह भी बंद हो गई। अब वह वॉल पेंटिंग बना रही हैं।
-
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english