सड़क हादसे में सात साल के बच्चे की मौत
शाहजहांपुर। शहर के दिलाजाक खटखाना मोहल्ले में वाहन की टक्कर से घायल सात साल के बच्चे को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार भगवानदास पुताई का काम करते हैं। शनिवार की शाम भगवानदास काम से घर लौटकर आए। तभी उनका सात साल का बेटा अभिनव उनसे कुछ मांगने लगा। भगवानदास ने बेटे को रुपये दिये। अभिनव तुरंत घर से दुकान को निकला। इसी दौरान किसी वाहन ने अभिनव को टक्कर मार दी। हादसे में अभिनव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख सुनकर सभी दौड़ पड़े। तुरंत बेटे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसका चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से मां सरोज का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। मोहल्ले की महिलाओं ने सरोज को संभाला और धैर्य रखने के लिए कहा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया कि मृतक छह भाइयों में छोटा था।
--






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment