राजधानी एक्सप्रेस से बरामद हुआ 40 किलो गांजा, 2 आरोपी गिरफ्तार
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस ने 40 किग्रा गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रभारी निरीक्षक सीबी प्रसाद एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि विशाखापट्टम से दिल्ली जा रही 02851 फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन से दो यात्रियों पर संदेह होने पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके बैगों में 40 किग्रा गांजा बरामद हुआ। आरोपी गांजा दिल्ली ले जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपियों की अपनी पहचान कासिम और धीरज जाटव के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया, जब्त गांजे की कीमत करीब दो लाख रूपये बतायी जा रही है।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment