झगड़े में बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति की हत्या!
जींद। हरियाणा के जींद जिले के मनोहरपुर गांव में रविवार को रुपये के लेन-देन के मामले में हुए झगड़े में बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति की कथित रूप से लात एवं घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी ।
सदर थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान मनोहरपुर के रहने वाले दलीप सिंह के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि दलीप के बेटे सतीश कुमार की शिकायत के आधार पर दो महिलाओं समेत सात लोगों को हत्या के मामले में नामजद किया गया है। सतीश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बीच बचाव करने गये थे जहां आरोपियों ने लात घूसों से उनकी पिटाई कर दी । उन्होंने बताया कि उसके पिता को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment