मालगाड़ी से कुचलकर बाघ की मौत
नागपुर। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में सोमवार की सुबह मालगाड़ी से कुचल कर एक बाघ की मौत हो गयी । वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । वन अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के गोंगली और हिरदमाली रेलवे स्टेशनों के बीच सुबह आठ बजे की है । हिरदाली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने घटना के बारे में वन अधिकारियों को सूचित किया । उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यह स्थान नागपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment